एयर इंडिया अभी अतिरिक्त भार पर 400 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से शुल्क वसूल कर रही है. नयी दर 11 जून से लागू होगी.सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी घरेलू उड़ानों में सीमा से अधिक वजनी सामान पर शुल्क 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 500 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. एयर इंडिया अभी अतिरिक्त भार पर 400 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से शुल्क वसूल कर रही है. नयी दर 11 जून से लागू होगी.
एयर इंडिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि संशोधित शुल्क उसकी क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर को छोड़ उसके द्वारा परिचालित सभी उड़ानों पर लागू होगा. कंपनी ने कहा है, ‘11 जून और इसके बाद की सभी उड़ानों के लिए अतिरिक्त सामान पर शुल्क को मौजूदा 400 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति किलोग्राम करने का निर्णय लिया गया है.’
उसने कहा कि इस शुल्क पर इकोनॉमी श्रेणी में पांच प्रतिशत की दर से और अन्य श्रेणियों में 12 प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा. अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम के सभी हवाईअड्डों और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाईअड्डे की उड़ानों में शुल्क पर जीएसटी नहीं लगेगा.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2JlXP5v

No comments:
Post a Comment