पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी का अजब फरमान, वेलेंटाइन डे पर मनाया जाएगा 'सिस्टर्स डे' - 247hindinews

247hindinews

Hind World News all type Of News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

PropellerAds

Wednesday, January 16, 2019

पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी का अजब फरमान, वेलेंटाइन डे पर मनाया जाएगा 'सिस्टर्स डे'

पाकिस्तान का एक विश्वविद्यालय इस्लामी रिवायतों को बढ़ावा देने के लिए 14 फरवरी को सिस्टर्स डे (बहन दिवस) मनाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति ने यह जानकारी दी है. डॉन न्यूज ने खबर दी है फैसलाबाद के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति जफर इकबाल रंधावा और अन्य निर्णय करने वालों ने तय किया है कि छात्राओं को स्कार्फ और अबाया (कपड़ा) तोहफे में दिए जा सकते है. वहीं कुलपति का मानना है कि यह पाकिस्तान की तहजीब और इस्लाम के मुताबिक है. दुनिया भर में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लोग अभिवादन और तोहफों के साथ अपने प्यार का इजहार करते हैं. रंधावा ने कहा कि विश्वविद्यालय इस्लामी रिवायतों को बढ़ावा देने के लिए 14 फरवरी को ‘सिस्टर्स डे’ मनाएगा. डॉन न्यूज टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि सिस्टर्स डे मनाने का उनका सुझाव काम करेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ मुस्लिमों ने वेलेंटाइन डे को खतरे में बदल दिया है. मेरा मानना है कि अगर खतरा है तो इसे मौके में बदलें. उन्होंने दावा किया कि सिस्टर्स डे मनाने से लोगों को यह एहसास होगा कि पाकिस्तान में बहनों को कितना प्यार मिलता है. रंधावा ने कहा, 'भाई और बहन के प्यार से बड़ा क्या कोई प्यार है?' सिस्टर्स डे पति-पत्नी के प्यार से बड़ा है.

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2TS51uG

No comments:

Post a Comment

Poupe

Daily

Post Bottom Ad

loading...

Pages