देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अभी हाल ही में अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड डेटा उपलब्ध कराने के लिए भारत फाइबर सेवा को लॉन्च किया है. वहीं, कंपनी अब अपने यूजर्स को एक साल के लिए Amazon Prime की फ्री मेंबरशिप देने के बात कही है. दरअसल, 12 फरवरी को बीएसएनएल ने भारत फाइबर सेवा की शुरुआत की है, जिसमें कंपनी ने यूजर्स के लिए 777 रुपये से लेकर 16,999 रुपये तक का प्लान पेश किया है. वहीं, अब कंपनी ने ऐलान किया है कि भारत फाइबर सेवा लेने वालो ग्राहकों को 1 साल के लिए फ्री में Amazon Prime की मेंबरशिप मिलेगी.from Latest News ऐप्स News18 हिंदी http://bit.ly/2DJNuOZ
http://bit.ly/2KeXRQ3

No comments:
Post a Comment