क्या जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही है नागिन 3 फेम अनीता हसनंदानी? - 247hindinews

247hindinews

Hind World News all type Of News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

PropellerAds

Tuesday, March 26, 2019

क्या जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही है नागिन 3 फेम अनीता हसनंदानी?

टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक अनीता हसनंदानी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। अक्सर अनीता अपनी फोटोशूट की तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. अनीता वैसे तो आजकल अपने हिट शो 'नागिन-3' की वजह से चर्चा में हैं. वहीं अनीता के पति रोहित रेड्डी भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. दोनों के खूबसूरत रिश्ते को फैंस बेहद पसंद करते हैं. अब अनीता और रोहित के फैन्स के लिए एक और दिलचस्प खबर सामने आई है.अब अनीता हसनंदानी के एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ रही हैं. दरअसल, अनीता ने पति रोहित रेड्डी के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए स्पेशल मैसेज लिखा. जिसमें अनीता हसनंदानी ने जुड़वा बच्चों का जिक्र कर दिया. अनीता ने कैप्शन में लिखा- ''मेरी जिंदगी का प्यार, जो कि दिनों दिन और सेक्सी होते जा रहा है. तुम्हारे लिए खुशियों से भरी जिंदगी की दुआ करती हूं, साथ ही 6 पैक एब्स और हां 2 क्यूट क्यूट बच्चों की भी. जल्द ही. लव यू.'' अनीता ने ये रोमांटिक पोस्ट पति रोहित रेड्डी के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया था.इस वीडियो के कैप्शन ने अनीता के जुड़वा बच्चों से प्रेग्नेंट होने की खबरों को तेज कर दिया है. View this post on Instagram A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on Mar 22, 2019 at 4:04am PDT

from Latest News सोशल वायरल Firstpost Hindi http://bit.ly/2TVtVy4

No comments:

Post a Comment

Poupe

Daily

Post Bottom Ad

loading...

Pages