- 247hindinews

Papermag-smooth

Hind World News all type Of News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 23, 2018

demo-image
.com/blogger_img_proxy/

शराब के नशे में महिला टीचर ने स्टूडेंट के साथ बनाए शारीरिक संबंध

rape_pretext_1492433322_618x347 महिला टीचर को हो सकती है 5 साल की जेल
लंदन, 17 अप्रैल 2017, अपडेटेड 23:00 IST

लंदन में एक महिला टीचर (28) को अपने स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टीचर के पति (33) पर भी टीनेजर स्टूडेंट को शराब पिलाने का आरोप है. इस केस में महिला टीचर को 5 साल की जेल हो सकती है. कोर्ट ने महिला टीचर की बैकग्राउंड रिपोर्ट मांगी है.
महिला टीचर जेसिका ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने 18 साल के एक स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. इस दौरान वह नशे में थी. वहीं जेसिका के पति डेरिक ने कबूल किया कि उसने स्टूडेंट के साथ शराब पी थी.
स्टूडेंट को शराब पिलाने के जुर्म में जेसिका के पति को 6 माह की जेल हो सकती है. जेसिका ने बताया कि उसने अपने एक स्टूडेंट को अपने पति की मौजूदगी में घर बुलाया था. रात उन लोगों ने शराब पी और फिर अगली सुबह उसने अपने स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. फिलहाल पुलिस कोर्ट को जेसिका की बैकग्राउंड रिपोर्ट सौंपने की तैयारी कर रही है.

No comments:

Post a Comment

Poupe

Daily

Post Bottom Ad

Pages