- 247hindinews

247hindinews

Hind World News all type Of News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

PropellerAds

Monday, July 23, 2018

अमेरिका के लॉस एंजिलिस सुपरमार्केट में गोलीबारी, बंदूकधारी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज ब्रेकिंग न्यूज
वॉशिंगटन, 22 जुलाई 2018, अपडेटेड 07:26 IST

अमेरिका के लॉस एंजिलिस के सुपरमार्केट में एक बंदूकधारी के घुसने और गोलीबारी शुरू करने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और संदिग्ध बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया. बंदूकधारी लॉस एंजिलिस के सुपरमार्केट के ट्रेडर जॉए के ग्रोसरी स्टोर में घुस गया था. लॉस एंजिलिस पुलिस डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर ट्रेडर जॉए में बंदूकधारी के घुसने की जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि पहले बंदूकधारी ने एक बुजुर्ग महिला और युवती को गोलीमारी. इसके बाद उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई और वह भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया, तो उसने पुलिस पर भी गोलीबारी की और भागकर ग्रोसरी स्टोर में घुस गया. इसके बाद पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और फिर संदिग्ध बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया.
गोलीबारी के दौरान ट्रेडर जॉए में काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनको हाथ ऊपर करके बाहर निकाला जा रहा था. इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी करीब से निगाह बनाए रहे. उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने यह भी बताया कि फेडरल लॉ एनफोर्समेंट के साथ मिलकर लॉस एंजिलिस पुलिस डिपार्टमेंट हालत से निपट रही हैं. ट्रेडर जॉए में बंधक जैसी स्थिति है.
घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों मौजूद हैं. लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता डेविड ओर्टिज ने बताया कि इलाके में 18 एंबुलेंस और 100 से ज्यादा दमकल कर्मियों को लगाया गया है. हाल के दिनों में अमेरिका में कई गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिली हैं. इन घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इससे पहले चार जून को कैलिफोर्निया के सैन डियागो में मैराथन दौड़ के समय एक संदिग्ध महिला ने गोलीबारी की थी.

No comments:

Post a Comment

Poupe

Daily

Post Bottom Ad

loading...

Pages